Daily limit for reading posts on Twitter fixed.
ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर लगाईं डेली पोस्ट पढ़ने की लिमिट्स।
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को ट्विटर पोस्ट पढ़ने की सीमा तय कर दी। दरअसल, शनिवार को कई यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट खोलते ही ‘कान्ट रिट्रीव ट्वीट्स’ और 'यू आर रेट लिमिटेड' का एरर मैसेज दिख रहा है। इसके बाद रात में एलन मस्क ने ट्विटर के इस्तेमाल को सीमित करने की घोषणा की।
मस्क ने ट्वीट कर बताया कि अब नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में सिर्फ 600 ट्वीट ही पढ़ सकेंगे। वेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में 6000 पोस्ट पढ़ पाएंगे। वहीं, नए अनवेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में 300 पोस्ट पढ़ पाएंगे। मस्क ने एक और ट्वीट कर बताया कि रेट लिमिट्स को जल्द ही वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए 8000, अनवेरिफाइड के लिए 800 और न्यू वेरिफाइड के लिए 400 किया जाएगा।
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने वेरिफाइड के लिए लिमिट 10 हजार, पुराने अनवेरिफाइड यूजर के लिए 1 हजार और नए अनवेरिफाइड यूजर के लिए 500 कर दी।
अब जिन लोगों का ट्विटर पर अकाउंट नहीं है या जो लोग ट्विटर में लॉगिन किए बिना ट्वीट पढ़ लिया करते थे, उन्हें अब ट्वीट नहीं दिखेंगे।