Kawasaki launched its two bikes KX65 and KX112 in India.
Kawasaki की अपनी दो धांसू बाइक KX65 और KX112 भारत में लॉन्च की।
जापानी निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में KX65 और KX112 मॉडल लॉन्च कर दिया हैं। इन बाइक्स को नए पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। Kawasaki KX65 की कीमत 3,12,000 रुपये और Kawasaki KX112 की कीमत 4,87,800 रुपये है। इस बाईक की बुकिंग की बात करें तो कुछ टोकन अमाउंट देकर आप आसानी से इस बाईक को बुक करवा सकते हैं।
KX65 64cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड टू-स्ट्रोक इंजन से लैस है, जबकि KX112 में 112cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड टू-स्ट्रोक इंजन दिया गया है और इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं।
KX65 में 14-इंच फ्रंट व्हील, 12-इंच रियर व्हील, 33-मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क, मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन और फ्रंट और रियर पावर ब्रेक शामिल हैं। वहीं KX112 को पावरफुल ऑप्शन चाहने वाले राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है।