'बावाल' ने विश्वभर में धमाल मचा दिया है, वरुण धवन ने कहा - 'माहौल ऐसा बनाओ कि दुनिया को...'।

'बावाल' ने विश्वभर में धमाल मचा दिया है, वरुण धवन ने कहा - 'माहौल ऐसा बनाओ कि दुनिया को...'।

'Bawaal' Movie ne Macha diya hai sare desh be Dhammal

'Bawaal' Movie ne Macha diya hai sare desh be Dhammal

  • Good News
  • 391
  • 25, Jul, 2023
Jivika Chawla
Jivika Chawla
  • @JivikaChawla

Bawaal Trends At No 1 Worldwide:बवाल दुनिया भर में धूम मचा रही है बता दे कि ये फिल्म 14 देशो में रिलीज हुई है और अभी तक सुत्रो के मुताबिक वे नंबर 1 पर है|वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर 'बावाल' को दर्शकों से काफी पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है। जब थिएटर में रिलीज करने की योजना थी, तब मेकर्स ने ऑटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया था। इससे पहले उन्हें इस फिल्म से इतनी उम्मीदें नहीं थीं। लेकिन फैंस के पॉजिटिव प्रतिक्रिया को देखकर मेकर्स भी काफी खुश हैं। अब इस फिल्म के लीड स्टार वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके फैंस को धन्यवाद दिया है।

 

14 देशों में ट्रेंड कर रही फिल्म:नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म 21 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज की गई है. जिसके बाद फिल्म को तारीफें मिल रही हैं साथ ही ये फिल्म 14 देशों में नंबर वन पर ट्रेंड पर है. इसके अलावा लगभग हर देश में ये फिल्म ट्रेंड में नंबर 10 पर है. अब वरुण धवन ने वीडियो शेयर कर इसकी तारीफ की है. साथ ही इसे लेकर फैंस का धन्यवाद भी किया.

वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बोलते नजर आ रहे हैं, 'माहौल ऐसा बनाओ कि लोगों को माहौल याद रहे.' इसके अलावा वरुण ने सभी देशों में बवाल का ट्रेंड बताया. साथ ही उन्होंने दर्शकों को इसके लिए धन्यवाद भी दिया. इसके साथ ही वरुण ने अपने पोस्ट में ट्रेडिंग लिस्ट भी शेयर की है|पहले से जाह्नवी कपूर ने भी फिल्म को ट्रेंड में लाने के लिए फैंस का धन्यवाद दिया है। फिल्म में उनकी अदाकारी को बहुत तारीफ मिल रही है। फिल्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है और भारत के अलावा 200 देशों में देखी जा रही है।

 

Jivika Chawla

Jivika Chawla

  • @JivikaChawla