Pebble Revolve स्मार्टवॉच लॉन्च।

Pebble Revolve स्मार्टवॉच लॉन्च।

Pebble Revolve smartwatch launched.

3,499 रुपये में Pebble की जबरदस्त स्मार्टवॉच लॉन्च।

  • Space, Science and Technology
  • 467
  • 28, Jul, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Pebble Revolve smartwatch launched.

pebble

Pebble ने भारत में Pebble Revolve स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है।  ये एक बजट स्मार्टवॉच है, जिसमें 1.39-इंच का डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  इसके अलावा इसमें कई सारे हेल्थ फीचर्स हैं। Pebble Revolve की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है और इसे कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है।

Pebble Revolve तीन स्ट्रैप कैटेगरी में आती है जिनमें सिलिकॉन, क्लासिक मेटल और प्रीमियम लेदर शामिल हैं और वॉच को अलग-अलग डायल डिजाइन में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

Pebble Revolve के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ 1.39-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है और इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर दिया गया है। इससे यूजर्स वॉच से ही फोन रिसीव कर सकते हैं। 

यह वॉच iOS और एंड्रॉयड दोनों के साथ कंपैटिबल है। हेल्थ को ध्यान में रखकर इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर और स्लीप मॉनिटर दिया गया है। इस वॉच को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। 

बैटरी

Pebble Revolve में 230mAh की बैटरी मिलती है जिसे लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा है।

 

reference: hindi.news18.com
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat