pTron Zenbuds Ultima TWS बड्स लॉन्च।

pTron Zenbuds Ultima TWS बड्स लॉन्च।

pTron Zenbuds Ultima TWS Buds Launched.

50 घंटे के दमदार बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुई Ptron Zenbuds Ultima TWS ईयरबड्स।

  • Space, Science and Technology
  • 459
  • 28, Jul, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

pTron Zenbuds Ultima TWS Buds Launched.

ptron

pTron ने अपने नए ईयरबड्स pTron Zenbuds Ultima को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Ptron Zenbuds Ultima की कीमत 1,499 रुपये है और इस ईयरबड्स को अमेजन पर खरीदा जा सकेगा।

pTron Zenbuds Ultima के साथ 35dB तक का ANC मिलता है। ऐसे में बाहर शोर वाली जगह पर भी आराम से बात कर सकते हैं और इसे गेमिंग, म्यूजिक और वीडियो सभी तरह के इस्तेमाल के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

Ptron Zenbuds Ultima की बैटरी की बात करें तो इसे एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक का बैकअप मिलता है। इसमें चार्जिंग केस के साथ यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

 

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat