सैमसंग ने लॉन्च किया माइक्रो एलईडी टीवी।

सैमसंग ने लॉन्च किया माइक्रो एलईडी टीवी।

Samsung launches micro LED TV.

सैमसंग ने भारत में अल्ट्रा-शानदार माइक्रो एलईडी टीवी लॉन्च किया।

  • Space, Science and Technology
  • 324
  • 02, Aug, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Samsung launches micro LED TV.

samsung

Samsung ने भारत में 110 इंच 4K डिस्प्ले वाला नया माइक्रो LED TV लॉन्च किया है। इस टीवी की कीमत 1.14 करोड़ रुपये है।  इसे कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए खऱीदा जा सकता है। इसके साथ सोलरसेल रिमोट मिलता है, जिसे इंडोर लाइटिंग के इस्तेमाल से भी चार्ज किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन

Micro LED TV में 24.8 मिलियन माइक्रोमीटर-आकार के अल्ट्रा-स्मॉल एलईडी हैं, जिनका आकार बड़े आकार के एलईडी के दसवें हिस्से के बराबर है। ये सभी माइक्रो-एलईडी अलग-अलग ऐसी लाइट और कलर उत्पन्न करते हैं, जिनसे बेहतरीन डेप्थ, वाईब्रैंट कलर्स को अत्यधिक क्लियर और कंट्रास्ट के साथ बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस मिलता है। 

Micro LED TV के साथ सेल्फ-एमिटिंग बैक लाइट, माइक्रो एआई प्रोसेसर मल्टी-इंटेलिजेंस एआई अपस्केलिंग, सीन एडेप्टिव कंट्रास्ट और डायनेमिक रेंज एक्सपैंशन प्लस जैसे कई फीचर्स हैं, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं। 

Micro LED TV के साथ एक्सक्लूसिव 3-लेयर इक्विप्ड ओटीएस प्रो साउंड टेक्नोलॉजी मिलती है। इस फीचर द्वारा सभी स्क्रीन मूवमेंट्स को ट्रैक कर सिनेमेटिक एक्सपीरियंस को क्रिएट किया जा सकता है।

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat