Google Pixel Watch 2 जल्द ही भारत में लॉन्च।

Google Pixel Watch 2 जल्द ही भारत में लॉन्च।

Google Pixel Watch 2 may be launched in India soon.

Google जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टवॉच Google Pixel Watch 2 को करेगा लॉन्च।

  • Space, Science and Technology
  • 333
  • 07, Aug, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Google Pixel Watch 2 may be launched in India soon.

google

Google जल्द ही अपना नया स्मार्टवॉच Google Pixel Watch 2 को लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग वॉच को लेकर सामने आई जानकारी की मानें तो गूगल अपने इस नए वॉच को भारतीय बाजारों में उपलब्ध कराएगा। 

हालांकि गूगल ने पिछले साल अपनी पहली स्मार्टवॉच Google Pixel Watch को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। लेकिन इसे भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं कराया गया था। 

रिपोर्ट्स की मानें तो Google Pixel Watch 2 को G4TSL, GC3G8 और GD2WG तीन मॉडल में लाया जाएगा और इसे नए प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। 

Google Pixel Watch 2 को 1.2 इंच की डिस्प्ले के साथ बाजारों में उतारा जा सकता है, जिसका पैनल राउंड स्टाइल में OLED हो सकता है। इसके साथ ही पिक्सल वॉच में सैमसंग की डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही इसे LTE और Wi-Fi दोनों वेरियंट में पेश किया जा सकता है और इस वॉच में 306mAh की बैटरी दी जा सकती है।

कनेक्टिविटी के लिए कंपनी अपने यूजर्स को Pixel Watch 2 में Wi-Fi, ब्लूटूथ और NFC के अलावा अल्ट्रा वाइड बैंड (UWB) का सपोर्ट भी दे सकती है।

 

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat