Priests of Mahakal temple furious over the film 'OMG-2'.
अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG-2' को लेकर भड़के महाकाल मंदिर के पुजारी।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म को लेकर हर दिन कोई न कोई नया विवाद खड़ा हो रहा है। बीते दिनों जहां सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स और सीक्वेंस में बदलाव करवाए थे, जिसके चलते फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होने में थोड़ा वक्त लगा। अब इस फिल्म को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कानूनी नोटिस जारी किया है।
फिल्म पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। पुजारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा, “यह फिल्म सिर्फ वयस्कों के लिए है, इसलिए फिल्म से शिव और महाकाल से जुड़े सीन हटा दिए जाने चाहिए।”
पुजारी महेश शर्मा समेत अन्य ने उज्जैन में हुई जनसुनवाई में भी एप्लीकेशन दी है। इतना ही नहीं मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा है।
पुजारी महेश ने कहा है कि, भगवान को किसी भी रूप में प्रस्तुत करना अच्छा नहीं है। फिल्म निर्माताओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इस प्रकार के प्रस्तुतीकरण से धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था को ठेस पहुंच सकती है। फिल्म में भगवान शिव को कचोरी खरीदते दिखाया है और इससे हमारी आस्था आहत हुई है।
reference: filmibeats
PREVIOUS STORY