मर्सिडीज जीएलसी भारत में 73.5 लाख रुपये में हुई लॉन्च।

मर्सिडीज जीएलसी भारत में 73.5 लाख रुपये में हुई लॉन्च।

Mercedes-Benz GLC launched in India at Rs 73.5 lakh.

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी नई जनरेशन GLC लॉन्च की।

  • Good News
  • 400
  • 09, Aug, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Mercedes-Benz GLC launched in India at Rs 73.5 lakh.

mercedes

Mercedes-Benz ने अपनी नई जनरेशन GLC को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 73.5 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। 

Mercedes-Benz GLC में 11।9-इंच का एलसीडी स्क्रीन, 64 रंग वाला एम्बिएंट लाइटिंग, बर्मिस्टर 3डी सराउंड, लेटेस्ट एनटीजी67 टेलीमेटिक व एनर्जाइजिंग एयर कंट्रोल, 19-इंच के बाई कलर अलॉय व्हील्स दिए गये हैं और इस कार में 620-लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Mercedes-Benz GLC में सात एयरबैग, एक्टिव पार्किंग असिस्ट, एक 360 डिग्री कैमरा, कार टू एक्स कम्युनिकेशन आदि दिया गया है। इस एसयूवी में एडीएएस के फीचर्स दिए गये हैं।

Mercedes-Benz GLC में दो टर्बोचार्ज्ड इंजन विकल्प (पेट्रोल व डीजल) में उपलब्ध है। दोनों 2.0-लीटर इंजन है जो कि माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स तथा 4 व्हील ड्राइव के साथ आते है।

 

 

reference: drivespark
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat