Pebble Game of Thrones स्मार्टवॉच लॉन्च।

Pebble Game of Thrones स्मार्टवॉच लॉन्च।

Pebble Game of Thrones Smartwatch Launched.

Pebble Game of Thrones special edition स्मार्टवॉच लॉन्च।

  • Space, Science and Technology
  • 462
  • 27, Aug, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Pebble Game of Thrones Smartwatch Launched.

pebble

Pebble ने अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Game of Thrones को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। Pebble के इस वॉच को अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। Pebble Game of Thrones की कीमत भारत में 5,499 रुपये तय किया है। जिसे लेदर स्ट्रैप के साथ लाया गया है। इस वॉच को  अमेजन और कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है। 

कलर

Pebble Game of Thrones को ब्लैक, ग्रे और गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया  है।

स्पेसिफिकेशन

Pebble Game of Thrones के साथ सर्कुलर डायल मिलता है। इसमें 1.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती है और इसे आईओएस के अलावा एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके साथ ही हेल्थ ट्रैकिंग के लिए इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर SpO2, हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे लेटेस्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं।

बैटरी

Pebble Game of Thrones में 250mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा किया जा रहा है।

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat

Must Read: Latest Post