लॉन्च हुई Volvo C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार।

लॉन्च हुई Volvo C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार।

Volvo C40 Recharge electric car launched.

Volvo की इलेक्ट्रिक कार C40 Recharge हुई लॉन्च।

  • Automobile
  • 271
  • 06, Sep, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Volvo C40 Recharge electric car launched.

volvo c40 recharge

Volvo ने अपनी Volvo C40 Recharge को लॉन्च कर दिया है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 61,25,000 रुपये है और इस कार की बुकिंग 5 सितंबर से शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि Volvo की ये कार कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है।

फीचर्स

Volvo C40 Recharge का इंटीरियर कमाल का है। कंपनी ने इस कार में 9 इंच का पोट्रेट स्टाइल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लिम एसी वेंट्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, फिक्स्ड पैनॉरमिक सनरुफ, एप्पल करा प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, 413 लीटर का बूट स्पेस, वॉयरलैस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, लैदर फ्री इंटीरियर और ADAS टेक फीचर्स दिया गया है।

बैटरी

Volvo C40 Recharge में डबल मोटर सेटअप दिया है। कंपनी ने इस कार में 78kwh की बैटरी पैक के साथ 530km की रेंज का दावा किया जा रहा है। ये 408bhp की ताकत और 660nm का टॉर्क देती है। इस कार में फास्ट चार्जिंग के लिए 150kw का डीसी फास्ट चार्जर दिया गया है। ये 27 मिनट में 10-80 फीसदी कार को चार्ज कर देता है। 

वारंटी

कंपनी की ओर से इस एसयूवी पर तीन साल की काम्प्रिहेंसिव वारंटी, तीन साल वोल्वो सर्विस पैकेज, तीन साल की रोड साइड असिस्टेंस, बैटरी पर आठ साल की वारंटी और डिजिटल सर्विस के लिए पांच साल का सब्सक्रिप्शन को दिया जा रहा है।

 

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat