'वीडी 18' की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन।

'वीडी 18' की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन।

Varun Dhawan was injured during the shooting of 'VD18'.

'वीडी 18' की शूटिंग कर रहे वरुण धवन हुए घायल।

  • Bollywood Gossip
  • 442
  • 08, Sep, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Varun Dhawan was injured during the shooting of 'VD18'. 

varun

हाल ही में वरुण धवन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म 'वीडी 18' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उनके पैर में चोट लगी है। 

वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में वरुण कह रहे हैं, "मुझे लगता है कि शूटिंग के दौरान मेरे पैर में चोट लग गई और मुझे नहीं पता कि मेरे पैर में चोट आखिर कैसे लगी। लेकिन फिलहाल मैं यही कर रहा हूं।" 

वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन अपने पैर पर आइस थैरेपी ले रहे हैं। वीडियो में वरुण ने अपने घायल पैर को बर्फ के पानी से भरे बेसिन में डुबो रखा है।

varun
आपको बता दें कि एटली, निर्माता मुराद खेतानी के साथ मिलकर एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म 'वीडी18' पर काम कर रहे हैं। 'वीडी18' में वरुण धवन के साथ-साथ कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी भी हैं। ये फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज होगी। 

 

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat