नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' का ट्रेलर हुआ रिलीज़।

नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' का ट्रेलर हुआ रिलीज़।

The trailer of Naseeruddin Shah's web series 'Charlie Chopra and the Mystery of Solang Valley' was released.

वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' का ट्रेलर रिलीज।

  • Bollywood Gossip
  • 371
  • 08, Sep, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

The trailer of Naseeruddin Shah's web series 'Charlie Chopra and the Mystery of Solang Valley' was released.

web series

विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। बता दें कि यह सीरीज ब्रिटिश लेखिका अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास ‘द सिटाफोर्ड मिस्ट्री’ पर आधारित हैं और सीरीज का ट्रेलर देखने में काफी धांसू और सस्पेंस से भरा हुआ है। 

ट्रेलर की शुरुआत ट्रेलर जिमी (विवान शाह) के बर्फ से ढके एक रहस्यमी स्थान से होती है। चाचा ब्रिगेडियर मेहरबान रावत के बंगले तक पहुंचने की जर्नी दिखाई जाती है। इसके बाद शतरंज के खेलते हुए दो लोगों को दिखाया जाता है। इसके बाद मर्डर होता है और वो मर्डर एक मिस्ट्री बन जाती है। जिसके सुलझाने में जासूस बनीं वामिका गब्बी उलझ जाती हैं। 

सीरीज में वामिका गब्बी, प्रियांशु पेंयुली, नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह, गुलशन ग्रोवर, लारा दत्ता और चंदन रॉय सान्याल दिख रहे है। यह शो 27 सितंबर 2023 से सोनी लिव एप पर स्ट्रीम करेगा।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat