'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का टीजर हुआ रिलीज़।

'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का टीजर हुआ रिलीज़।

Teaser of 'Sultan of Delhi' released.

नई वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' के टीजर में खौफनाक रूप में दिखे ताहिर राज भसीन।

  • Bollywood Gossip
  • 375
  • 15, Sep, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Teaser of 'Sultan of Delhi' released.

sultan of delhi

ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय स्टारर नई वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का टीजर रिलीज हो गया है। जो काफी इंगेजिंग है। टीजर के साथ-साथ 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। टीजर काफी दमदार नजर आ रहा है। जिसे देख फैंस भी एक्साइटेड दिख रहे हैं। 

30 सेकेंड के इस टीजर में हमें अपराध और सत्ता की इस दुनिया की एक झलक मिलती है। यह कहानी 60 के दशक पर आधारित अर्नब रे की किताब सुल्तान ऑफ दिल्ली एसेंशन पर बनी है। 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' सीरीज 13 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। 

 

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat