Teaser of 'Sultan of Delhi' released.
नई वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' के टीजर में खौफनाक रूप में दिखे ताहिर राज भसीन।
ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय स्टारर नई वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का टीजर रिलीज हो गया है। जो काफी इंगेजिंग है। टीजर के साथ-साथ 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। टीजर काफी दमदार नजर आ रहा है। जिसे देख फैंस भी एक्साइटेड दिख रहे हैं।
30 सेकेंड के इस टीजर में हमें अपराध और सत्ता की इस दुनिया की एक झलक मिलती है। यह कहानी 60 के दशक पर आधारित अर्नब रे की किताब सुल्तान ऑफ दिल्ली एसेंशन पर बनी है। 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' सीरीज 13 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।
reference: amarujala
PREVIOUS STORY
NEXT STORY
© Hindeez 2025, All Rights Reserved