Honor 90 5G भारत में हुआ लॉन्च।

Honor 90 5G भारत में हुआ लॉन्च।

Honor 90 5G launched in India.

Honor ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन Honor 90 5G लॉन्‍च किया।

  • Space, Science and Technology
  • 381
  • 15, Sep, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Honor 90 5G launched in India.

honor

Honor ने भारत में नया स्‍मार्टफोन Honor 90 5G लॉन्‍च कर दिया है। Honor 90 5G की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 37,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने कहा है कि कुछ यूजर्स अर्ली-बर्ड प्राइस के तहत फोन को क्रमश: 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन की बिक्री 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन के जरिए होगी। ई-कॉमर्स साइट पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, ICICI और SBI कार्ड होल्डर्स को 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 

कलर

Honor 90 5G को डायमंड सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

स्पेसिफिकेशन्स

Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट औऱ 1,600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा

Honor 90 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

बैटरी

Honor 90 5G की बैटरी 5,000mAh की दी गयी है और इसमें 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

कनेक्टिविटी

Honor 90 5G में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है और सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

 

 

reference: news18.com

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat