Honor X40 GT रेसिंग एडिशन लॉन्च।

Honor X40 GT रेसिंग एडिशन लॉन्च।

Honor X40 GT Racing Edition Launch.

Honor ने अपना नया स्‍मार्टफोन Honor X40 GT रेसिंग एडिशन लॉन्च किया।

  • Space, Science and Technology
  • 381
  • 21, Sep, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Honor X40 GT Racing Edition Launch.

honor

Honor ने अपना नया स्‍मार्टफोन Honor X40 GT रेसिंग एडिशन लॉन्च कर दिया गया है। यह पिछले साल आए Honor X40 GT का अपडेटेड वर्जन है। Honor X40 GT रेसिंग एडिशन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1799 युआन (लगभग 20,810 रुपये) और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,999 युआन (लगभग 23,123 रुपये) है। 

कलर

Honor X40 GT रेसिंग एडिशन को रेसिंग ब्लैक, रेसिंग सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Honor X40 GT रेसिंग एडिशन में 6.81 इंच का FHD+ LCD डिस्‍प्‍ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12 जीबी LPDDR5 रैम से लैस है।

कैमरा

Honor X40 GT रेसिंग एडिशन में 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा है। साथ में 2 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ और इतने ही मेगापिक्‍सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है।

बैटरी

Honor X40 GT रेसिंग एडिशन में 4800mAh की बैटरी है। यह 66W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

 

reference: Gadgets 360
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat