Meta launch Ray-Ban Meta smart glasses.

Meta launch Ray-Ban Meta smart glasses.

Meta ने लॉन्च किया Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लास।

  • Space, Science and Technology
  • 427
  • 28, Sep, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Meta launch Ray-Ban Meta smart glasses.

meta

मेटा ने अपने नए स्मार्ट ग्लास Meta Smart Glasses को लॉन्च कर दिया है। Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लास की कीमत 299 डॉलर (लगभग 24,900 रुपये) निर्धारित की गई है। यह स्मार्ट ग्लास अमेरिका में आज से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री दुनिया के कुछ चुनिंदा बाजारों में 17 अक्टूबर से शुरू होगी। 

Meta Smart Glass की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डायरेक्ट लाइव वीडियो कर सकते हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके साथ एलईडी लाइट भी है। मेटा के इस स्मार्ट ग्लास में डिस्प्ले नहीं दी गई है।

Meta Smart Glass के लेंस के बीच में 12 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसके साथ LED लाइट भी है। इस ग्लास से 3024x4032 पिक्सल पर फोटो और 1080 पिक्सल पर 60 सेकेंड तक के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे।

Meta Smart Glass में एक बड़ी बैटरी दी गई है और यह 36 घंटे तक बैकअप दे सकती है, यूजर्स स्मार्ट ग्लास को उसके केस में रखकर चार्ज कर सकते हैं।

 

reference: amarujala

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat