BMW iX1 Launched.

BMW iX1 Launched.

BMW iX1 electric SUV launches in India.

  • Automobile
  • 355
  • 28, Sep, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

BMW iX1 Launched.

bmw

BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भारत में iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और ये आपको 66.90 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍घ होगी। इसकी सीधी टक्कर EV6, Ioniq 5 और Volvo XC40 से होने जा रही है। 

फीचर्स

BMW iX1 में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेग। इसी के साथ गियर सलेक्टर, ड्राइविंग मोड्स, पार्किंग ब्रेक, फ्लोटिंग आर्म रेस्ट, वायर लैस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, वायरलैस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, पैनारॉमिक सनरूफ मैमोरी और मसाज फंक्‍शन के साथ वेंटिलेटेड सीट्स और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे ढेरों फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

वहीं BMW iX1 में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सहित कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जो इसको खास बनाते हैं। 

बैटरी

BMW iX1 में 66.4 किलोवॉट का बैटरी पैक है जो सिंगल चार्ज में इसे 440 किलोमीटर की रेंज देता है। BMW iX1 में डुअल मोटर सेटअप है जो इसे 313 बीएचपी की पावर और 494 एनएम का टॉर्क देता है। साथ ही कार को फास्ट चार्जिंग के ऑप्‍शन के साथ पेश किया गया है जो इसको केवल आधे घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। 

 

 

reference: hindi.news18
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat