ऐश्वर्या राय बच्चन 'पेरिस फैशन वीक' के 'लोरियल' शो में किया रैंप वॉक।
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों 'पेरिस फैशन वीक' के 'लोरियल' शो में हिस्सा लेने के लिए पेरिस में हैं। ‘लोरियल’ की भारतीय एम्बेसडर होने के नाते ऐश्वर्या हर साल इस इवेंट का हिस्सा बनती हैं। अब इस इवेंट से एक्ट्रेस की कई वीडियो सामने आईं हैं, जिसमें ऐश्वर्या रैंप वॉक करती नजर आ रही है। वीडियो में ऐश्वर्या गोल्डन कलर के शिमरी गाउन में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं।
© Hindeez 2025, All Rights Reserved