करण जौहर ने किया 'Koffee With Karan Season 8' का ऐलान।
हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन का ऐलान हो चुका है। 'कॉफी विद करण सीजन 8' में फिर करण जौहर होस्ट की कुर्सी संभालेंगे और तमाम बॉलीवुड से लेकर साउथ की हस्तियां शो में अपने राज से पर्दा उठाएंगे। जिसका एक वीडियो करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के टीजर में करण जौहर के डबल रोल को दिखाया गया है और वीडियो में करण अपने कॉनशियस से बात करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा- टर्न ऑन, मेरा अपना विवेक भी मुझे ट्रोल करना चाहता है। लेकिन छोड़ो वो क्या कहना चाहता है, मैं फिर भी सीजन 8 लेकर आ रहा हूं। 'Koffee with Karan Season 8' डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर 26 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा।
© Hindeez 2025, All Rights Reserved