'Koffee With Karan Season 8' के साथ वापसी करेगें करण जौहर।

'Koffee With Karan Season 8' के साथ वापसी करेगें करण जौहर।

करण जौहर ने किया 'Koffee With Karan Season 8' का ऐलान।

  • Entertainment
  • 388
  • 04, Oct, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

'Koffee With Karan Season 8' के साथ वापसी करेगें करण जौहर। 

karan

हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन का ऐलान हो चुका है। 'कॉफी विद करण सीजन 8' में फिर करण जौहर होस्ट की कुर्सी संभालेंगे और तमाम बॉलीवुड से लेकर साउथ की हस्तियां शो में अपने राज से पर्दा उठाएंगे। जिसका एक वीडियो करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। 
‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के टीजर में करण जौहर के डबल रोल को दिखाया गया है और वीडियो में करण अपने कॉनशियस से बात करते नजर आ रहे हैं। 

वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा- टर्न ऑन, मेरा अपना विवेक भी मुझे ट्रोल करना चाहता है। लेकिन छोड़ो वो क्या कहना चाहता है, मैं फिर भी सीजन 8 लेकर आ रहा हूं। 'Koffee with Karan Season 8' डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर 26 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा। 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat