Kia Carens X Line भारत में 18.94 लाख रुपये में लॉन्च।
किआ मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अपनी पॉपुलर 7 सीटर कार Carens X-Line वेरिएंट लॉन्च कर दिया हैं। यह वेरियंट काफी लग्जरी है। इस वेरियंट को कंपनी ने 3 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और इस कार को 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। Kia Carens X-Line कार की शुरुआती कीमत 18.94 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.44 लाख रुपए तक जाती है।
Kia Carens X Line में डीसीटी गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल इंजन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल इंजन दिया है।
Kia Carens X Line के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें स्प्लेंडिड सेज ग्रीन और ब्लैक कलर में इंटीरियर कलर थीम, स्प्लेंडिड सेज ग्रीन कलर में स्पिकर ग्रिल और ब्लैक कलर के इंटीरियर लैंप, रूफ लाइनिंग सुपरवाइजर, असिस्ट ग्रिप, ट्रिम पिलर हैं।
Safety के लिहाज से इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा ABS, BAS, ESC, HAC, VSM, रियर पार्किंग सेंसर्स, ऑल व्हील डिस्क ड्राइव, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेंट्रल डोर लॉक, ISOFIX Child Anchor और 3 प्वाइंट सीट बेल्ट्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।
reference:India.com
PREVIOUS STORY
NEXT STORY