फैमिली ड्रामा मूवी 'जुग जग जियो' का ट्रेलर हुआ आउट

फैमिली ड्रामा मूवी 'जुग जग जियो' का ट्रेलर हुआ आउट

A family drama movie 'Jug jugg jeeyo' trailer is out

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'जुग जुग जीयो' का ट्रेलर रविवार को धूम धाम से यूट्यूब पर हुआ लॉन्च, दर्शकों को पसंद आया फिल्म का ट्रेलर. यहाँ देखें फिल्म का नया ट्रेलर.

  • Entertainment
  • 1260
  • 23, May, 2022
Author Default Profile Image
Riya saxena
  • @R1ya97

वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फैमिली ड्रामा 'जुग जुग जीयो' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार यूट्यूब पर आ गया है।

रविवार को फिल्म के मेकर्स द्वारा ट्रेलर जारी किया गया। फिल्म की कहानी जटिल रिश्तों, पारिवारिक पुनर्मिलन और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है, जिन्होंने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'गुड न्यूज' का भी निर्देशन किया था। ट्रेलर मस्ती और ट्विस्ट से भरपूर है। फिल्म में वरुण धवन ने एनआरआई कुकू की भूमिका निभाई है जबकि कियारा आडवाणी उनकी रील पत्नी नैना के रूप में दिखाई देंगी जो एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं। वहीं, अनिल कपूर और नीतू कपूर वरुण धवन के माता-पिता के रूप में नजर आएंगे। वरुण और कियारा के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर प्राजक्ता कोली, मनीष पॉल टिस्का चोपड़ा आदि भी अहम भूमिका में हैं।

यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है और 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Author Default Profile Image

Riya saxena

  • @R1ya97