Watch Now: Music Album 'Sukoon'.

Watch Now: Music Album 'Sukoon'.

म्यूजिक एल्बम 'सुकून' हुआ रिलीज।

  • Entertainment
  • 663
  • 08, Dec, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Sanjay Leela Bhansali's music album 'Sukoon' released.

music album

संजय लीला भंसाली के मोस्ट अवेटेड म्यूजिक एल्बम ‘सुकून' रिलीज हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एल्बम को बनाकर रिलीज करने तक संजय लीला भंसाली को करीब दो वर्ष लगे हैं। उन्होंने यह एल्बम स्वर कोकिला लता मंगेशकर के सम्मान में पेश की है। आपको बता दें कि इस एल्बम में कुल नौ गाने हैं।

इस एल्बम में ‘गालिब होना है’, ‘तुझे भी चांद', ‘करार’, ‘दर्द पत्थरों को’, ‘गम न होने’, ‘हर एक बात’, ‘मुस्कुराहट’ और ‘सिवा तेरे’ गाने शामिल हैं।

इस एलबम को मशहूर सिंगर राशिद खान, श्रेया घोषाल, अरमान मलिक, साहिल हाडा, पापोन, प्रतिभा बघेल और मधुबंती बागची जैसे प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी आवाज से सजाया है। हर एक गाना अपने आप में खास है और दिल को सुकून देने वाला है। बता दें कि यह म्यूजिक एल्बम यूट्यूब म्यूजिक के अलावा जीयोसावन, स्पॉटिफाई, हंगामा, एमेजन म्यूजिक जैसे तमाम लीडिंग एप पर उपलब्ध है।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat