धूप की वजह से हाथ-पैर हो गए काले तो इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल।

धूप की वजह से हाथ-पैर हो गए काले तो इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल।

If your hands and feet turn black due to sunlight, then use these 3 things.

गर्मियों में धूप के कारण त्वचा का कालापन और टैनिंग एक आम समस्या है। इस लेख में, ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी द्वारा सुझाए गए घरेलू उपायों के माध्यम से हाथ-पैरों का कालापन दूर करने के लिए टमाटर, नींबू और संतरे के छिलके का उपयोग बताया गया है।

  • Treatment
  • 167
  • 05, Jun, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

If your hands and feet turn black due to sunlight, then use these 3 things.

गर्मियों के सीजन में धूप की वजह से जहां त्वचा का ग्लो खत्म हो जाता है, वहीं त्वचा काली भी हो जाती है। त्वचा के काले होने का कारण टैनिंग है। टैनिंग की समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई उपाय करती हैं, लेकिन धूप से काले हुए हाथ-पैरों की देखभाल में लापरवाही बरतती हैं या उन पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं। इस वजह से कई बार महिलाओं को शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। ऐसे में हाथ-पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। उन्होंने हमें बताया कि किन चीजों की मदद से हाथ-पैरों का कालापन दूर किया जा सकता है।

इन चीजों की मदद से करें हाथ-पैरों का कालापन दूर:

एक्सपर्ट ने बताया कि घर में पाई जाने वाली चीजों की मदद से हाथ-पैरों के कालेपन से निजात पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि टमाटर, नींबू और संतरे के छिलके की मदद से हाथ-पैरों का कालापन दूर किया जा सकता है। इन सभी चीजों में कई गुण होते हैं जो सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद हैं। इन चीजों का इस्तेमाल करने से त्वचा से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं और हाथ-पैरों का कालापन भी कम किया जा सकता है।

सामग्री: 1 टमाटर 1 नींबू 1 संतरे के छिलके

इस तरह करें इस्तेमाल:

  1. संतरे के छिलके को पीसकर सुखा लें।
  2. इसके बाद इसका पाउडर बना लें।
  3. इसमें टमाटर का जूस और नींबू का रस मिलाएं।
  4. इस पेस्ट को हाथ-पैरों पर लगाएं।
  5. 20 मिनट बाद हाथ-पैरों को धो लें।
  6. इसके बाद हाथ-पैरों को मॉइस्चराइज कर लें।

इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 बार करें। अगर आपको हमारी ये टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat