प्रधानमंत्री मोदी ने असम में मेगा रोड शो किया, और जनता को 11,600 करोड़ रुपये का तोहफा दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने असम में मेगा रोड शो किया, और जनता को 11,600 करोड़ रुपये का तोहफा दिया।

Prime Minister Modi held a mega road show in Assam, and gave a gift of Rs 11,600 crore to the public.

प्रधानमंत्री मोदी ने असम में मौलिक ढांचे के विकास की उच्चस्तरीय यात्रा के तहत 11,600 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

  • Global News
  • 378
  • 04, Feb, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Prime Minister Modi held a mega road show in Assam, and gave a gift of Rs 11,600 crore to the public.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे के दूसरे दिन, रविवार को गुवाहाटी के खानापारा वेटनरी फील्ड में पहुंचे। यहां पीएम ने 11,600 करोड़ रुपए के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम ने यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने जनता से कहा कि जिन परियोजनाओं की आज उन्होंने नींव रखी है, उनसे आने वाले समय में काफी रोजगार बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास और विरासत हमारी सरकार की नीति है। असम में डबल इंजन की सरकार सिर्फ विकास की नीति पर काम करती है। प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

  • विश्वनाथ चारिआली से गोहपुर तक चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन किया गया, जिसका खर्च 1,451 करोड़ रुपए है।
  • डोलाबारी से जामुगुरी तक चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन किया गया, जिसका खर्च 592 करोड़ रुपए है।
  • माँ कामाख्या प्रवेश कॉरिडोर (पीएम दिव्यलोक परियोजना) के तहत 498 करोड़ रुपए का शिलान्यांस किया गया।
  • गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल का अवसंरचना विकास अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे सहित बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 3,250 करोड़ रुपए का निवेश किया गया।
  • यूनिटी मॉल का शिलान्यास 297 करोड़ रुपए में किया गया।
  • असम के सड़क नेटवर्क में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए 3,444 करोड़ रुपए की लागत से 38 पुलों सहित 43 सड़कों का उन्नयन किया गया।
  • 832 करोड़ की लागत से नेहरू स्टेडियम का विकास खेल प्रेमियों के लिए विश्व स्तरीय फीफा मानदंड फुटबॉल स्टेडियम उपलब्ध कराने के लिए की गई।
  • 578 करोड़ की लागत से करीमगंज चिकित्सा महाविद्यालय इस क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा।
  • 300 करोड़ की लागत से चंद्रपुर स्टेडियम ती खेल प्रतिभाओं के लिए एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल स्टेडियम सहित अंतरराष्ट्रीय मानक सुविधाएँ प्रदान करेगा।
  • 358 करोड़ की लागत से लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, गुवाहाटी को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण सड़कों का परिसर बढ़ाकर यातायात की भीड़ को कम करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने असम में मेगा रोड शो किया, और जनता को 11,600 करोड़ रुपये का तोहफा दिया।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat