'Bade Miyan Chote Miyan' के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ को दी मजेदार सलाह।

'Bade Miyan Chote Miyan' के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ को दी मजेदार सलाह।

Akshay Kumar gave funny advice to Tiger Shroff at the trailer launch of 'Bade Miyan Chote Miyan'.

Bollywood stars Akshay Kumar and Tiger Shroff share humorous moments at the trailer launch of Ali Abbas Zafar's film 'Bade Miyan Chote Miyan'.

  • Bollywood Gossip
  • 374
  • 26, Mar, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Akshay Kumar gave funny advice to Tiger Shroff at the trailer launch of 'Bade Miyan Chote Miyan'.

अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज हो गया। इस लॉन्च इवेंट पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ समेत पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। यहां दोनों अभिनेताओं का ब्रामांस दिखा। मुंबई में इस समारोह में पृथ्वीराज, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी देखे गए। इस दौरान अक्षय ने टाइगर को सलाह दी, जिसके बाद सबकी हंसी छूट गई।

इवेंट में अक्षय कुमार से पूछा गया कि वह और टाइगर श्रॉफ एक-दूसरे को क्या सलाह देना चाहेंगे?

जहां टाइगर ने कहा, 'मेरे पास कोई बड़ी और अच्छी सलाह नहीं है, मैं सिर्फ खिलाड़ी होने पर गर्व करता हूँ। हम युवा अभिनेताओं को प्रेरित करते हैं।'

वहीं, अक्षय के जवाब ने लोगों को हंसी दिलाई। अक्षय ने कहा, 'मैं टाइगर से यहीं कहूंगा कि हमेशा एक ही दिशा में रहा करो!' इस बात के साथ बाकी स्टारकास्ट भी मुस्कराई। फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी टाइगर को गले लगाने के लिए आगे आए, और अक्षय भी हंसते हुए टाइगर को गले लगाया। सभी ने दिशा पाटनी का जिक्र किया, जिससे माहौल खुशनुमा हो गया।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

News Reference

Follow the Hindeez on Google News
Follow the Hindeez channel on WhatsApp
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat