Kawasaki Ninja ZX-4RR Limited Edition हो गई है लॉन्च, जानिए इस धांसू बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Kawasaki Ninja ZX-4RR Limited Edition हो गई है लॉन्च, जानिए इस धांसू बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Kawasaki Ninja ZX-4RR Limited Edition has been launched, know the price and specifications of this amazing bike.

Kawasaki ने भारत में सीमित संस्करण निंजा ZX-4RR लॉन्च किया, जिसमें ट्विन एलईडी हेडलाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और उन्नत राइडिंग मोड्स शामिल हैं।

  • Automobile
  • 143
  • 03, Jun, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Kawasaki Ninja ZX-4RR Limited Edition has been launched, know the price and specifications of this amazing bike.

जापान की बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में लिमिटेड एडिशन Kawasaki Ninja ZX-4RR को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सुपरस्पोर्ट बाइक की कीमत 9.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) निर्धारित की है और यह बाइक कावासाकी रेसिंग ग्रीन कलर में उपलब्ध होगी। साथ ही, बाइक को और आकर्षक बनाने के लिए इसमें ट्विन LED हेडलाइट शामिल किए गए हैं।

इसके साथ RAM एयर इन्टेक, एंगुलर टेल सेक्शन, और फ्रंट फेयरिंग भी शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले भी दिया गया है और ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल चैनल ABS, क्विक शिफ्टर, स्लिपर क्लच के साथ 4 राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रोड, रेन, और कस्टमाइसेबल राइडर मोड जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Kawasaki Ninja ZX-4RR लिमिटेड एडिशन की परफॉरमेंस

Kawasaki Ninja ZX-4RR लिमिटेड एडिशन में 399cc का इनलाइन 4-सिलेन्डर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 13,000 rpm पर 39 Nm का टॉर्क और 14,500 rpm (बिना RAM एयर के) पर 76 bhp टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। साथ ही, इस सुपरस्पोर्ट्स बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिए गए हैं। इसके साथ इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और स्लिपर क्लच भी दिया गया है।

इस बाइक का कर्ब वेट केवल 189 किलोग्राम है और हार्डवेयर कम्पार्टमेंट में प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ 37 मिमी यूएसडी शोवा SFF-BP फ्रंट फोर्क्स भी दिए गए हैं। साथ ही, रियर में प्रीलोड-एडजेस्टेबल शोवा BFRC लाइट मोनोशॉक भी शामिल किया गया है। इसके फ्रंट में 290 मिमी डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क और रियर में सिंगल 220 मिमी डिस्क भी हैं।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat