Jasmine Bhasin ने कॉर्निया की चोट के बाद पहली बार आईं सामने, अपनी आंखों की स्थिति दिखाने के लिए उतारा चश्मा।

Jasmine Bhasin ने कॉर्निया की चोट के बाद पहली बार आईं सामने, अपनी आंखों की स्थिति दिखाने के लिए उतारा चश्मा।

Jasmine Bhasin appeared for the first time after corneal injury, took off her glasses to show the condition of her eyes.

टेलीविजन अभिनेत्री और बिग बॉस सीजन 14 की प्रतियोगी जैस्मिन भसीन को लेंस की वजह से आंखों में गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी और बताया कि उन्हें कॉर्निया डैमेज हुआ है।

  • Entertainment
  • 306
  • 24, Jul, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Jasmine Bhasin appeared for the first time after corneal injury, took off her glasses to show the condition of her eyes.

हाल ही में टेलीविजन अभिनेत्री और बिग बॉस सीजन 14 की प्रतियोगी जैस्मिन भसीन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। दरअसल, लेंस की वजह से उनकी आंखों में गंभीर समस्या हो गई थी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्हें कॉर्निया डैमेज नामक समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। इसी बीच बुधवार सुबह उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान उन्होंने पैपराजी से बात की और अपनी सेहत का अपडेट दिया।

काला चश्मा पहनकर पैपराजी को दिए पोज

कॉर्निया डैमेज होने के बाद पहली बार पैपराजी ने बुधवार, 24 जुलाई 2024 की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर जैस्मिन भसीन को कैमरे में कैद किया। इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान और ठीक होने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। वीडियो में जैस्मिन को अपनी कार से उतरते हुए देखा जा सकता है।

अभिनेत्री ने दिया अपना स्वास्थ्य अपडेट

इस मौके पर जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि अब वो कैसी हैं तो वह रुककर हंस पड़ीं। इसके अलावा उन्होंने पैपराजी से कहा कि उनकी तस्वीरें क्लिक करते समय फ्लैश का इस्तेमाल न करें और उन्होंने इस वीडियो में अपना चश्मा उतारकर अपनी आंखें भी दिखाईं। अभिनेत्री के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक और ब्लू रंग का कॉर्ड सेट, स्लिप-ऑन और चेहरे पर काला चश्मा पहना हुआ था।

बॉयफ्रेंड अली गोनी ने रखा जैस्मिन भसीन का पूरा ख्याल

अभिनेत्री की आंखों में समस्या होने के बाद उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी ने उनका पूरा ख्याल रखा। जैस्मिन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अली की तारीफ भी की थी। बता दें, जैस्मिन भसीन 17 जुलाई को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में शामिल हुई थीं। दरअसल, वह इवेंट के लिए तैयार हो रही थीं और जैसे ही उन्होंने कॉन्टैक्ट लेंस अपनी आंखों में लगाए, उन्हें जलन होने लगी। इसके बावजूद उन्होंने अपना काम जारी रखा। हालांकि, बाद में जब वह डॉक्टर के पास गईं तो पता चला कि उनकी कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए उनकी आंखों की रोशनी चली गई।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat