Delhi NCR में बैक टू बैक भूकंप के झटके।

Delhi NCR में बैक टू बैक भूकंप के झटके।

Back to back earthquake tremors in Delhi NCR.

दिल्ली के पास फरीदाबाद और दिल्ली एनसीआर में गुरुवार सुबह हल्के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए।

  • National News
  • 269
  • 25, Jul, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Back to back earthquake tremors in Delhi NCR.

देश की राजधानी दिल्ली के पास एक राज्य में दो बार भूकंप आया है। गुरुवार सुबह दो घंटों में दो बार आए इस भूकंप से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हरियाणा के फरीदाबाद में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गुरुवार को सुबह-सुबह आए ये झटके दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) तक पहुंचे हैं। हालांकि, इन्हें एक खास वजह से 'साइलेंट झटके' कहा जा रहा है। इन झटकों से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

दिल्ली के पास फरीदाबाद में 25 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे भूकंप के हल्के झटके आए। दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए इन झटकों से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि फरीदाबाद में करीब 10:54 पर भूकंप के झटके आए थे, जिनकी तीव्रता स्केल पर करीब 2.4 थी और इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के सांगली जिले में भी ऐसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता करीब 3.0 मापी गई थी और इस भूकंप से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं थी।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat