भारत ने पेरिस ओलंपिक में तीसरा मेडल किया अपने नाम, शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने हासिल किया ब्रॉन्ज

भारत ने पेरिस ओलंपिक में तीसरा मेडल किया अपने नाम, शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने हासिल किया ब्रॉन्ज

India won its third medal in Paris Olympics, Swapnil Kusale won bronze in shooting

स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जिससे भारत को शूटिंग में तीसरा पदक मिला।

  • Sports
  • 252
  • 01, Aug, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

India won its third medal in Paris Olympics, Swapnil Kusale won bronze in shooting

पेरिस ओलंपिक में शूटिंग से भारत को पदक मिलते रहने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने तीनों पोजिशन (नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग) में कुल 451.4 अंक हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। ओलंपिक खेलों के इतिहास में 3 पोजिशन शूटिंग में भारत ने पहली बार कोई पदक जीता है। स्वप्निल पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे हैं।

यह पेरिस ओलंपिक में भारत का तीसरा पदक है और सभी पदक शूटिंग में मिले हैं। इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को 2 ब्रॉन्ज मेडल दिलाए थे। स्वप्निल ने यह पदक जीतकर अपने परिवार, शूटिंग फेडरेशन और SAI के समर्थन का श्रेय दिया। 28 वर्षीय स्वप्निल कुसाले जब पेरिस के नेशनल शूटिंग सेंटर में निशाना लगाने उतरे तो पहले राउंड में 153.3 अंक (51.6, 50.9 और 50.8) हासिल कर छठे स्थान पर थे। इसके बाद उन्होंने प्रोन स्टेज में वापसी करते हुए अपना स्कोर 310.1 तक पहुंचा दिया।

इस राउंड की तीन सीरीज में उन्होंने 51.9, 52.2 और 52.7 का स्कोर हासिल किया। तीसरे और अंतिम राउंड में वह एक समय दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे और भारतीय फैंस उनसे गोल्ड की उम्मीद कर रहे थे।

लेकिन जब मेडल के लिए नॉकआउट शूट शुरू हुए तो स्वप्निल 10 के स्कोर से चूकने लगे। उन्होंने पहले दो शॉट 9.4 और 9.2 के लगाए। तीसरे और अंतिम शॉट में उन्होंने 10 का स्कोर हासिल किया। इस तरह उनका कुल स्कोर 451.4 हो गया और उनका ब्रॉन्ज मेडल दूसरे ही शॉट पर सुनिश्चित हो गया। हालांकि, वह सिल्वर में बदलने से चूक गए, लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज के रूप में अपना पहला ओलंपिक पदक हासिल कर लिया।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat