मिलिंद गाबा ने मीटिंग में पी शराब, टी-सीरीज ऑफिस में मचाया हंगामा! मारपीट का CCTV वीडियो वायरल

मिलिंद गाबा ने मीटिंग में पी शराब, टी-सीरीज ऑफिस में मचाया हंगामा! मारपीट का CCTV वीडियो वायरल

Milind Gaba drank alcohol in the meeting, created a ruckus in the T-Series office! CCTV video of the fight goes viral

सोशल मीडिया पर सिंगर मिलिंद गाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें टी-सीरीज के ऑफिस में बहस और झगड़ा करते हुए देखा जा सकता है।

  • Bollywood Gossip
  • 215
  • 01, Aug, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Milind Gaba drank alcohol in the meeting, created a ruckus in the T-Series office! CCTV video of the fight goes viral

सोशल मीडिया पर सिंगर मिलिंद गाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें टी-सीरीज के ऑफिस में बैठे लोगों से बहस और झगड़ा करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में मिलिंद गाबा एक बैठक में चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, वे ‘शराब’ पीना शुरू कर देते हैं। उनके बगल में बैठे व्यक्ति ने उनकी इस हरकत पर आपत्ति जताई और फिर दोनों में बहस हो गई। बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई और वहां मौजूद बाकी लोग बीच-बचाव कर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। पपराज़ी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो साझा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘हमने शराब के नशे में टी-सीरीज कार्यालय में हंगामा करते हुए #MillindGaba का एक वायरल वीडियो देखा। क्या प्रोफेशनल को यही करना चाहिए?’ हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग ‘शराब’ के नशे में सिंगर के व्यवहार पर भी सवाल उठा रहे हैं। अभी तक न तो टी-सीरीज और न ही मिलिंद गाबा ने इस वायरल वीडियो पर कोई स्पष्टीकरण जारी किया है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कौन हैं मिलिंद गाबा?

मिलिंद गाबा म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनके कुछ हिट गानों में ‘नज़र लग जाएगी’, ‘यार मोड़ दो’ और ‘मैं तेरी हो गई’ शामिल हैं। एक अभिनेता के रूप में, उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘स्टुपिड 7’ से अपनी शुरुआत की। इसके अलावा, उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीज़न में भी भाग लिया और 29 दिनों के बाद बाहर हो गए।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat