Ambuja सीमेंट का बिहार में धांसू एंट्री, ग्राइंडिंग यूनिट के लिए अडानी ग्रुप करेगा ₹1600 करोड़ का निवेश

Ambuja सीमेंट का बिहार में धांसू एंट्री, ग्राइंडिंग यूनिट के लिए अडानी ग्रुप करेगा ₹1600 करोड़ का निवेश

Ambuja Cement's grand entry in Bihar, Adani Group will invest ₹1600 crore for grinding unit

Adani Group's Ambuja Cement to invest ₹1,600 crore in a new grinding plant in Bihar's Nawada, marking the largest investment in Bihar's cement sector.

  • Business
  • 188
  • 03, Aug, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Ambuja Cement's grand entry in Bihar, Adani Group will invest ₹1600 crore for grinding unit

अडानी ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति गौतम अडानी की एक कंपनी ने बिहार में निवेश करने की योजना बनाई है। अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (ACL) बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज में ग्राइंडिंग प्लांट स्थापित करने के लिए लगभग 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ऐलान के मुताबिक वारिसलीगंज तहसील के मोसामा गांव में 60 लाख टन सालाना क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाई जाएगी।

बिहार के सीमेंट सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश

इस ऐलान के साथ अंबुजा सीमेंट बिहार के सीमेंट सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक यह प्रोजेक्ट 3 चरणों में पूरा किया जाएगा और पहले चरण में 1100 करोड़ रुपये के निवेश से 24 लाख टन क्षमता तैयार की जाएगी। इसे दिसंबर 2025 तक तैयार करने का लक्ष्य है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी नींव

बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी बियाडा (BIADA) की तरफ से आयोजित शिलान्यास समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अडानी ग्रुप का यह निवेश राज्य में ग्रोथ की गुंजाइश और बिहार के लोगों के विकास को बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इस प्लांट से सूबे को सालाना 250 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। इसके साथ ही 250 डायरेक्ट और 1 हजार इनडायरेक्ट नौकरियां तैयार होंगी। अंबुजा सीमेंट्स को बियाडा ने इस यूनिट के लिए 67.90 एकड़ जमीन अलॉट की है।

मुजफ्फरपुर में भी अंबुजा सीमेंट्स को जमीन अलॉट

नवादा के अलावा अंबुजा सीमेंट्स को बियाडा ने महबल, मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) में दूसरे सीमेंट यूनिट के लिए 26.60 एकड़ जमीन अलॉट किया है। हालांकि इसके लिए पर्यावरण से जुड़ा क्लियरेंस लेना अभी बाकी है।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat