अब बिना किसी परेशानी के यात्री कर पाएंगे तत्काल ट्रेन टिकट बुक

अब बिना किसी परेशानी के यात्री कर पाएंगे तत्काल ट्रेन टिकट बुक

Now passengers will be able to book Tatkal train tickets without any hassle

भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया Confirm Ticket App अब आसानी से करें तत्काल ट्रेन टिकट बुक.

  • National News
  • 602
  • 22, Feb, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

अब यात्रीयों को तत्काल टिकट निकालने के लिए नहीं करना पड़ेगा घंटों तक इतज़ार. Indian Railway ने यात्रीयों की सहूलियत के लिए एक नया ऐप 'Confirm Ticket App' किया लॉन्च. यह ऐप रेल यात्रीयों को जल्दी तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति देगा. इस ऐप की मदद से यात्री बिना किसी परेशानी का सामना किये घर बैठे तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे. सीट बुक करने के अलावा यह ऐप यात्रीयों को ट्रेन में सीट की उपलब्धता पता करने की भी अनुमति देगा.

यात्री बिना ट्रेन नंबर एंटर किए भी ट्रेन से संबंधित ज़रूरी जानकारीयां प्राप्त कर सकते हैं. अगर किसी कारणवश आप की यात्रा स्थगित हो जाती है तो आप बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए भी बुकिंग रद्द कर सकते हैं.

कैसे इंस्टाल करें Confirm Ticket App?

Confirm Ticket App को अपने डिवाइस पर लोंच करने के लिए नीचे दिए निर्देशों का पालन करें.

स्टेप 1. सबसे पहले गूगल ऐप स्टोर पर जाएं और सर्च बार में Confirm Ticket App एंटर करें.

स्टेप 2. सर्च रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने के बाद कंफर्म टिकट ऐप पर क्लिक करें और इंस्टाल बटन पर क्लिक करें. ऐप डाउनलोड होने का इंतजार करें. गूगल ऐप के अलावा आपको यह ऐप भारतीय रेलवे की औफिशियल वेबसाईट www.irctc.co.in पर भी मिल जाएगा.

Image source: Financial Express

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez