तापसी पन्नू की आगामी फिल्म 'मिशन इंपौसिबल' की रिलीज़ तारीख का हुआ खुलासा

तापसी पन्नू की आगामी फिल्म 'मिशन इंपौसिबल' की रिलीज़ तारीख का हुआ खुलासा

Taapsee Pannu's upcoming film 'Mission Impossible' release date revealed

तापसी पन्नू की आगामी फिल्म 'मिशन इंपौसिबल' 1 अप्रैल से होगी सिनेमा घरों में रिलीज़, फिल्म के मेकर्स ने किया खुलासा.

  • Entertainment
  • 766
  • 28, Feb, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

बीते कुछ सालों में बौलिवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कुछ बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है. फिल्म पिंक से चर्चित हुईं तापसी अब एक नये किरदार के साथ सबका दिल जीतने आ रही हैं. मिशन इम्पोसिबल नामक तापसी की आगामी फिल्म की तारीख फिल्म के मेकर्स ने हालही में घोषित की. 

फिल्म की तारीख पोस्टर के साथ ट्विटर पर साझा की गई. पोस्टर में तापसी कुछ बच्चों के साथ एक ट्रक के पीछे दौड़ते हुए दिखाई दे रही हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म खेल से संबंधित है.

इस फिल्म को Matinee Entertainments के प्रोडक्शन में बनाया गया है और इस फिल्म को Swaroop RSJ द्वारा डायरेक्ट करा गया है. इससे पहले स्वरूप को Agent Sai Srinivas Athreya से काफी शोहरत मिल चुकी है. 

फिल्म को परदे पर 1 अप्रैल से देखा जा सकता है. मिशन इंपौसिबल के अलावा तापसी की अन्य फिल्में भी रिलीज़ होने के इंतज़ार में हैं जैसे कि Jana Gana Mana, Dobaaraa, Alien, Shabhaash Mithu, Blurr and 'Woh Ladki Hai Kahaan'.

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez