गूगल ने गूगल चैट स्पेस में एड किये तीन नये फीचर्स

गूगल ने गूगल चैट स्पेस में एड किये तीन नये फीचर्स

Google has added three new features to the Google Chat space

गूगल चैट स्पेस में लॉन्च हुए तीन नये फीचर्स, व्हाट्सएप के फीचर से हैं मिलते जुलते.

  • Global News
  • 491
  • 02, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

गूगल ने गूगल चैट स्पेस में एक नया फीचर प्रस्तुत किया है. अब आपको गूगल चैट स्पेस स्पेस मैनेजर सेटिंग, स्पेस गाइडलाइंस और स्पेस डिस्क्रिप्शन जैसी सुविधाएं मुहैया करवायेगा। गूगल ने दावा किया है कि यह फीचर्स टॉपिक और प्रोजेक्ट पर बेहतरीन एक्सपीरिएंस प्रदान कराने में मददगार साबित होंगे। बता दें कि इनमें से एक स्पेस डिस्क्रिप्शन फीचर काफी हद तक वॉट्सऐप से मिलता जुलता है.

स्पेस डिस्क्रिप्शन फीचर आपको व्हाट्सएप स्टेटस की तरह स्पेस में डिटेल्स देखने की अनुमति देगा। इसके अलावा आप इस फीचर के माध्यम से दिए गए स्पेस में अपने विचार भी साझा कर सकते हैं.

यह फीचर 28 फरवरी को लॉन्च हो चुका है हालांकि, अभी पूरी तरह से इस फीचर को उपलब्ध नहीं कराया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक सभी यूजर्स इस फीचर का आनंद ले पाएंगे. बात करें अन्य दो फीचर्स जैसे कि स्पेस मैनेजर सेटिंग और स्पेश टर्म एंड कंडीशन की तो इन फीचर्स का इस्तेमाल आप 14 मार्च 2022 से कर सकते हैं.

Image source: Gadgets Now

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez