Rajasthan: भिवाड़ी में ज्वेलर की हत्या से भड़के व्यापारी सड़कों पर उतरे।

Rajasthan: भिवाड़ी में ज्वेलर की हत्या से भड़के व्यापारी सड़कों पर उतरे।

Rajasthan: Traders took to the streets in Bhiwadi in anger over the murder of a jeweler.

भिवाड़ी में ज्वेलर की हत्या और लूट के विरोध में व्यापारियों ने धरना दिया। भिवाड़ी में हुई इस घटना में ज्वेलर जय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

  • National News
  • 162
  • 24, Aug, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Rajasthan: Traders took to the streets in Bhiwadi in anger over the murder of a jeweler.

Rajasthan: भिवाड़ी में एक ज्वेलर की गोली मारकर हत्या और लूटपाट की घटना के बाद वहां व्यापारियों में गहरा आक्रोश फैल गया है। गुस्साए व्यापारियों ने सड़क पर धरना दे दिया है। भिवाड़ी एएसपी अतुल साहू व्यापारियों से बातचीत कर रहे हैं, और तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ भी मौके पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार शाम को भिवाड़ी में पांच हथियारबंद बदमाशों ने सेंट्रल मार्केट में स्थित जय सिंह सोनी के शोरूम में लूटपाट की थी। जब जय सिंह और उनके भाई तथा गार्ड ने इसका विरोध किया, तो लुटेरों ने उन पर गोली चला दी। गोलीबारी में ज्वेलर जय सिंह की मौत हो गई।

वहीं दूसरी ओर, आज उदयपुर में एक बड़ा हादसा हुआ। उदयपुर के गोगुंदा के देवला इलाके में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक कक्षा कक्ष की छत से प्लास्टर गिर गया। उस समय कक्षा चल रही थी। प्लास्टर गिरने से एक शिक्षक और एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कक्षा 9 के कमरे में हुआ। कुछ अन्य छात्र-छात्राओं को भी हल्की चोटें आई हैं। स्कूल के कई कमरे जर्जर हालत में हैं।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat