‘भूत उतार दूंगा…’, Bigg Boss के घर में Rajat Dalal ने फीमेल कंटेस्टेंट को दी धमकी।

‘भूत उतार दूंगा…’, Bigg Boss के घर में Rajat Dalal ने फीमेल कंटेस्टेंट को दी धमकी।

'I will take away the ghost...', Rajat Dalal threatens a female contestant in Bigg Boss house.

‘बिग बॉस 18’ के नवीनतम एपिसोड में प्रतियोगी राजत दलाल ने सह प्रतियोगियों, विशेषकर शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे के साथ गरमागरम बहसें कीं।

  • Entertainment
  • 272
  • 14, Oct, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

'I will take away the ghost...', Rajat Dalal threatens a female contestant in Bigg Boss house.

‘बिग बॉस 18’ में हर दिन कोई न कोई हंगामा होता रहता है। कभी राशन को लेकर तो कभी बिस्तर के मामले में झगड़े चल रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जिनके नाम हर झगड़े में सुनाई देते हैं। आपने अब तक रजत दलाल को अक्सर गुस्से में चिल्लाते या किसी से बुरा बर्ताव करते देखा होगा। हाल ही में रजत ने शिल्पा शिरोडकर के साथ ऊंची आवाज में बात की और उन पर आरोप भी लगाए।

रजत दलाल फिर करेंगे हदें पार रजत का बात करने का तरीका शिल्पा को इतना बुरा लगा कि वह रो पड़ीं। इससे पहले वह अविनाश मिश्रा से भी झगड़ चुके हैं। अब वह एक बार फिर घर में झगड़ा करते हुए नजर आने वाले हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ घरवाले एक साथ बैठे हैं। एक सोफे पर चाहत पांडे और करण वीर मेहरा हैं, जबकि दूसरे पर रजत दलाल और शहजादा धामी बैठे हैं। इस दौरान रजत चाहत से पंगा लेने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रोमो वीडियो में रजत सबके सामने कहते हैं, ‘चाहत को कोई कुछ नहीं कह सकता भाई, वो एक ही बात 10-15 बार दोहराती है।’ हालांकि, वह ये कहते हुए हंस रहे थे, लेकिन चाहत चिढ़ी हुई नजर आईं। वह कहती हैं, ‘रजत, मुझसे आगे बढ़ो, मेरा टॉपिक छोड़ो।’ इसके बाद मामला गरम हो जाता है और रजत कहते हैं, ‘अकड़ होना अच्छी बात है। इस चक्कर में तुम्हारे साथ कुछ उल्टा नहीं कर सकता न!’ चाहत भी पलटकर जवाब देती हैं, ‘आप चाहते तो हैं, लेकिन करना नहीं चाहते क्योंकि आप टीवी पर हैं।’ फिर रजत आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं और कहते हैं, ‘तू मारके देख, मैं तुझे अभी बताता हूं।’ जिस पर चाहत जवाब देती हैं, ‘मैं क्यों मारूं?’ फिर भी रजत कहते हैं, ‘भूत उतार दूंगा अभी यहीं।’ 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat