जबलपुर एयरपोर्ट पर विमान एक बड़े हादसे से ग्रसित होने से बचा

जबलपुर एयरपोर्ट पर विमान एक बड़े हादसे से ग्रसित होने से बचा

The plane was saved from a major accident at Jabalpur airport

पायलट की समझदारी ने बचाई विमान में बैठे 54 यात्रीयों की जान.

  • National News
  • 1082
  • 12, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में आज एक हादसा होते हुए टला. दरअसल, दिल्ली से आ रहा एक विमान एयरपोर्ट पर लैंड करते समय अनियंत्रित हो गया, हालांकि सौभाग्य से पायलट ने विमान में सवार 54 लोगों को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचा लिया.

घटना में शामिल विमान फ्लाइट E-6 है जो अचानक हवाई पट्टी पर उतरते वक्त अनियंत्रित होकर रनवे के बाहर जाने लगा। ऐसा बताया जा रहा है कि हादसे के बाद विमान में मौजूद यात्री अभी तक डरे हुए हैं.

अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि विमान कैसे रनवे से फिसला और यह हादसा कैसे घटा. फिलहाल एयरपोर्ट औफिशियल्स द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना के कारण का पता लगा लिया जाएगा.

Image source: Indian Express

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez