रूस ने शुरू किया न्यूक्लियर एवैक्यूएशन ड्रिल

रूस ने शुरू किया न्यूक्लियर एवैक्यूएशन ड्रिल

Russia starts nuclear evacuation drill

व्लादिमीर पुतिन ने अपने परिवार को भेजा सुरक्षित स्थान पर, रूस यूक्रेन पर गिरा सकता है न्यूक्लियर बम.

  • Global News
  • 489
  • 20, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक डराने वाली खबर सामने आई है, रूसी सरकार ने न्यूक्लियर एवैक्यूएशन ड्रिल शुरू कर दिए हैं. यह ड्रिल आम तौर पर न्यूक्लियर बम गिराने के एक महीने पहले किया जाता है. 

इस खबर का खुलासा तब हुआ जब अचानक से व्लादिमीर पुतिन द्वारा अपने करीबीयों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की खबर सामने आई. करीबी सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि रूस पर लगातार लगने वाले सैंक्शन्स और यूक्रेन में डटी यूक्रेनी सेना के चलते व्लादिमीर पुतिन काफी बौखलाए हुए हैं, यहाँ तक की अब वह अपने करीबीयों से भी दूर रहने लगे हैं और इसी गुस्से और बौखलाहट के चलते अब उन्हें न्यूक्लियर अटैक से बेहतर अन्य कोई विकल्प नहीं दिख रहा है.

हालही में रूस द्वारा यूक्रेन के एक शहर में गिराए गए बम के बाद बंकर में छुपे लगभग 400 रिफ्यूजीयों के मरने की दुखद घटना भी सामने आई है, इसके अलावा सुपरसोनिक मिसाइल रूसी बल द्वारा यूक्रेन पर दागी गई है. इन सब खबरों से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में रूस आसानी से युद्ध खत्म नहीं करेगा और न्यूक्लियर हमले की ओर रूस बढ़ सकता है जो कि एक चिंताजनक विषय है.

Image source: Wion

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez