Delhi has got a big gift from the Ministry of Home Affairs, now fire can be extinguished by remote control robot
दिल्ली फायर सर्विस में आए दो औटोमेटिक रोबोट, सक्रि गलीयों में जाकर भी बुझा सकेंगे आग.
गृह मंत्रालय ने दिल्ली वासियों को दी एक नई सौगात, दिल्ली फायर सर्विस को मिले दो औटोमेटिक रोबोट्स जो फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में मददगार साबित होंगे. इस रोबोट की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आकार में छोटा होने के कारण यह शहर की सकरी गलीयों में जाकर भी आग बुझा सकता है.
Delhi Fire Service inducts remote control fire fighting machine to douse fire.
— ANI (@ANI) April 2, 2022
We've trained officials to operate it. It'll help in reducing casualties during firefighting operations;will also be beneficial in places where lanes are narrow:Atul Garg, Delhi Fire Director (01.04) pic.twitter.com/UUBOFj6DkS
इस तकनीक को लाने का सबसे बड़ा उद्देश्य दमकल कर्मीयों को भयंकर आग में जान गंवाने से बचाना है. इस तकनीक की मदद से बिना किसी दमकल कर्मी के जान जोखिम में डाले भयंकर आग को बुझाया जा सकेगा.
दिल्ली पुलिस के एक अफसर के अनुसार यह रिमोट कंट्रोल से संचालित होने वाला रोबोट सीढ़ियों पर चढ़ सकता है और बेसमेंट में तक उतरने की क्षमता रखता है और सोलिड जैट और स्प्रे द्वारा पानी की बौछार करके आग बुझाने में मदद करता है. करीब 7 करोड़ की लागत में खरीदा गया यह रॉबोट ऑस्ट्रिया की एक कंपनी से मंगवाया गया जिसका ऑर्डर 2018 में दिया गया था. रिमोट से संचालित इस रोबोट में मौजूद एटमाइज्ड वॉटर जेट 60 मीटर से ज्यादा दूरी तक अरबों छोटी बूंदों को उत्पन्न करता है.
Image source: Times of India