Prime minister Narendra Modi inaugurated 2 day bharat drone mahotsav 2022
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय ड्रोन महोत्सव में टैक्नोलॉजी के उपयोगों को लेकर अपने विचार साझा किए.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 2 दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया। पीएम ने बताया कि कैसे ड्रोन भारत में उनके काम को आसान बना रहे हैं।
Through drone technology, a qualitative difference is being brought in the lives of our farmers. pic.twitter.com/x4qjG5Idnd
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2022
भाषण में मोदी जी ने कहा "हर महीने मैं सरकारी अधिकारियों के साथ एक प्रगति बैठक आयोजित करता हूं और ड्रोन की मदद से देश के विभिन्न हिस्सों में विकास कार्यों की समीक्षा करता हूं।" उन्होंने अधिकारियों से उन परियोजना स्थलों का प्रदर्शन देने का अनुरोध करने का भी दावा किया जहां ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पीएम के अनुसार पिछली सरकारों के कार्यकाल में तकनीक को समस्या का हिस्सा माना जाता था और तकनीक को गरीब विरोधी बनाने का प्रयास किया जाता था, इस वजह से 2014 से पहले शासन में तकनीक के इस्तेमाल को लेकर उदासीनता का माहौल था जिस कारण गरीब, वंचित, मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
Image source: India Today