Tata Tiago EV launched in India.
टाटा ने लॉन्च की Tata Tiago EV
टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार Tata Tiago EV को लॉन्च कर दिया है। टाटा टियागो ईवी को कंपनी ने 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) में पेश किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
टाटा टियागो इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू कर रही है। वहीं इस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग अमाउंट के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है।
Tata Tiago EV को पांच कलर - टील ब्लू, डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट, मिडनाइट प्लम और ट्रॉपिकल मिस्ट में लॉन्च किया गया है।
Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। इसमें पहला बैटरी पैक 19.2 kWh वाला है तो दूसरा 24 kWh का है।
टाटा मोटर्स के मुताबिक, इस Tata Tiago EV का पहला बैटरी पैक 19.2 kWh एक बार फुल चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। वहीं इसका दूसरा 24 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज का दावा करता है।
Tata Tiago EV में 45 कनेक्टेड कार फीचर के साथ ZConnect ऐप की कनेक्टविटी मिलती है। इसके अलावा इस कार में तापमान सेटिंग के साथ रिमोट एसी ऑन/ऑफ, रिमोट जियो फेंसिंग और कार लोकेशन ट्रैकिंग, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक्स, रियल-टाइम चार्ज स्टेटस, डायनेमिक चार्जर लोकेटर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY