Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 Launched.
Hero Motocorp ने अपना नया Xtreme 160R Stealth 2.0 एडिशन लॉन्च किया।
Hero MotoCorp ने देश में चल रहे फेस्टिव सीजन में अपनी पॉपुलर बाइक Hero Xtreme का नया एडिशन लॉन्च किया है। जिसका नाम कंपनी ने Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 दिया है। इस बाइक को कंपनी ने 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। इस बाइक के नए वेरिएंट को कंपनी ने कई कॉस्मेटिक और फीचर्स अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है।
डिजाइन के मामले में Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट के जैसी ही है। हालांकि, बाइक के टेलीस्कोपिक फोर्क, हेडलाइट काउल, फ्रेम और पिलियन ग्रैब रेल में रेड एक्सेंट के साथ बाइक को प्रीमियम लुक दिया गया है।
Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 में 163cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो 8,500rpm पर 15bhp की पॉवर और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 ने इस नए वेरिएंट में हीरो कनेक्ट का फीचर्स जोड़ा गया है इस फीचर के जरिए राइडर अपनी बाइक की लाइव लोकेशन का पता कर सकते है और इस फीचर से तय स्पीड से ज्यादा स्पीड पर बाइक चलाने पर राइडर के पास अलर्ट जाता है।
इसके अलावा इस बाइक में जियो फेंस अलर्ट, स्पीड अलर्ट, टॉपल अलर्ट, टो अवे अलर्ट, अनप्लग अलर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY