Apple launches iOS 17.
Apple ने लॉन्च किया नया iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम।
Apple ने अपने WWDC 2023 इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को लॉन्च कर दिया है। साथ ही ऐपल ने एक नया 15 इंच मैकबुक एयर और नया मैक स्टूडियो लॉन्च किया है। इस अपडेट के बाद फोन और मैसेज में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। iOS 17 के साथ नया जर्नल एप भी लॉन्च किया गया है। iOS 17 के साथ एपल ने iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10 और tvOS 17 को भी लॉन्च किया है।
iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट को सितंबर के मध्य तक iPhone में रोलआउट किया जा सकता है। बता दें कि सितंबर में लॉन्च होने वाले iPhone 15 में लेटेस्ट iOS 17 अपडेट दिया जाएगा। इसी के साथ बाकी iPhone यूजर्स के लिए iOS 17 को रोलआउट कर दिया जाएगा।
एपल ने आगे कहा है कि iOS 17 के साथ ऑटोकरेक्ट को पहले के मुकाबले बेहतर बनाया गया है। अब स्पेस बार का इस्तेमाल करना, टेक्स्ट टाइप करना और सेंटेंस बनाना पहले के मुकाबले फास्ट और आसान होगा। नए ओएस के साथ कीबोर्ड की नई डिजाइन भी देखने को मिलेगी।
PREVIOUS STORY