Pebble Frost Pro and Pebble Crest smartwatches launched in India.
Pebble Frost Pro और Pebble Crest स्मार्टवॉच भारत में हुई पेश।
Pebble Frost Pro और Pebble Crest स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन स्मार्टवॉच में कई स्मार्ट हेल्थ ट्रैकर्स जैसे- हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर्स और SpO2 मॉनिटर दिए गए हैं और दोनों ही स्मार्टवॉच 3 हजार रुपये से कम की रेंज में आती हैं। कंपनी ने Pebble Frost Pro स्मार्टवॉच की कीमत 1999 रुपये है और यह Pebble की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं Pebble Crest स्मार्टवॉच की कीमत 2499 रुपये तय की गई है।
Pebble Frost Pro को चार कलर वेरियंट जेट ब्लैक, विंटर ब्लू, सैलामैंडर ऑरेंज और स्टार लाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं Pebble Crest को जेट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, सैलामैंडर ऑरेंज और सनराइज येलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Pebble Frost Pro में 1.96 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इस वॉच में रेक्टेंगुलर डायल, मैटेलिक बॉडी और रोटेटिंग क्राउन मिलता है। वहीं Pebble Crest स्मार्टवॉच में 320x385 पिक्सल रेजोल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 2.02 इंच के आईपीएस एचडी डिस्प्ले के साथ आती है।
Pebble Frost Pro और Pebble Crest स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि दोनों वॉच से सीधे ही कॉल को रिसीव किया जा सकता है।
Pebble Frost Pro और Pebble Crest स्मार्टवॉच में 250 एमएएच की बैटरी दी गयी है और यह स्मार्टवॉच वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ पांच दिन तक और बिना कॉलिंग के सात दिन तक की बैटरी लाइफ देती है।
reference: amarujala
PREVIOUS STORY