MINI Charged Edition launched in India.
Mini Cooper SE चार्ज्ड एडिशन 55 लाख रुपये में हुआ लॉन्च।
BMW ने भारत में नई MINI Charged Edition को लॉन्च किया है। यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक MINI 3-डोर कूपर SE पर बेस्ड है और इसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
MINI Charged Edition को नए चिली रेड कलर और व्हाइट में मल्टी-टोन रूफ फिनिश्ड में लाया गया है।
MINI Charged Edition में 181 बीएचपी का पावर और 270 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया परिचित 135 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसमें 32.6 kWh बैटरी पैक मिलता है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 270 किमी की रेंज का वादा करता है।
MINI Charged Edition में 32.6 kWH की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज पर 270 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसमें दी गई मोटर 184 bhp की पावर और 270 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.3 सेकंड्स का वक्त लगता है और 50 kW DC फास्ट चार्ज से चार्ज करते हैं तो 0 से 80 फीसदी 36 मिनट में चार्ज हो जाएगी। वहीं, 2.3 kW AC चार्जर से चार्ज करने पर 9 घंटे 43 मिनट का वक्त लगता है।
reference: amarujala